न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्रिसमस के रंग में रांची शहर रंगने लगा है. हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस त्योहार का ईसाई समाज के लोगों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. क्रिसमस आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं, क्रिसमस का काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है. शहर में बड़ा दिन यानि कि क्रिसमस को लेकर बाजार लगभग सजकर तैयार हो गया है. इसको लेकर घरों और चर्चों में सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगे क्रिसमस स्टार, क्रिसमस ट्री, चरनी, म्यूजिकल और लाइटिंग सांता, सांता कैप, सांता सेट, बॉल जैसी सजावटी सामान लोगों अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रही हैं.
आकर्षक लाइटों से जगमगाया रांची
क्रिसमस पर राजधानी रांची सजाकर तैयार है. रांची की सड़कों और कई जगहों पर आकर्षक लाइटों से सजाया गया हैं. जो लोगों को अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रही है. बहुबाजार से कर्बला चौक, सुजाता चौक से बहु बाजार चौक, सुजाता चौक से जीइएल चर्च, सर्जना चौक से डंगराटोली चौक और क्रिसमस को लेकर अन्य कई इलाकों को रंग में बिरंगे लाईट व लरी से सजाया गया हैं.
खासकर के पुरूलिया रोड़ से लेकर लोयला ग्राउंड तक लाइटिंग की व्यवस्था बेहद खुबसूरत तरीके से की गई है. लोयला मैदान में लगे पेड़ों को भी सजाया गया है. इसके साथ ही सड़क के किनारे जगह-जगह पर क्रिसमस ट्री, सेल्फी प्वाइंट और स्टेज बनाए गए है. वहीं, लाइट और साउंड सिस्टम के अलावा एलइडी स्क्रीन के लिए भी अलग-अलग पावर बैकअप की सुविधा दी गई हैं.
गिरिजाघरों में क्रिसमस से पहले विशेष सजावट
क्रिसमस को लेकर गिरिजाघरों में कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. रांची में क्रिसमस के मौके पर गिरिजाघरों में विशेष सजावट की जाती हैं. मसीह समाज को अब बस उस पल का इंतजार है जब यीशू मसीह का आगमन होगा. शहर में गिरजाघर सजाने का काम शुरू हो चुका है. रंग रोगन के साथ लाइटिंग के इंतजाम कराए जा रहे है. शहर के अलग-अलग गिरजाघरों में अलग-अलग इंतजाम किए जा रहे है.
बेकरी दुकानों में क्रिसमस केक को लेकर डिमांड
बेकरी दुकान में दिसंबर माह के आते ही क्रिसमस केक के ऑर्डर आने शुरु हो जाते हैं. दुकानों में प्लम केक, चोको लावा, पाईनेप्पल, चौकलेट, वैनिला, चीज, स्ट्रॉबेरी, व ऐप्पल केक की भी खूब डिमांड रहता है. बेकरी व्यवसाय ने बताया कि क्रिसमस का केक तो प्रसिद्ध है ही. इसके अलावा डोनट व रोज केक भी काफी प्रसिद्ध है. इसको लेकर भी लोगों ऑर्डर देते हैं.
क्रिसमस को लेकर सज गया बाजार
बाजारों में क्रिसमस से संबंधित सामग्री की बिक्री भी शुरू हो गई है. रंग-बिरंगे सितारे और क्रिसमस ट्री सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. घरों को सजाने के लिए बाजार में क्रिसमस ट्री, ग्रीटिंग्स कार्ड्स, कैंडल सेट, गिफ्ट बॉक्स, हैंगिंग, स्टार्स सहित कई उपहार व सजावटी सामान बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा क्रिसमस केक, चॉकलेट व अन्य मनमोहक डिजाइनों वाले गिफ्ट भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.