न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जैक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर CID के आईजी असीम विक्रांत मिंज ने महत्वपूर्ण बैठक की है. जांच के मामले को लेकर CID आईजी असीम विक्रांत मिंज ने जैक के कर्मियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की है. CID आईजी ने मामले को लेकर जैक के पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली.
बता दें कि पेपर लीक के तार झारखंड के गिरिडीह, गढ़वा और कोडरमा जिले से जुड़ा है. अब तक कई लोगों से अलग-अलग जिले में पूछताछ हो रही हैं. कोडरमा और गिरिडीह से लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें छात्र भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार WhatsApp के माध्यम से पेपर को शेयर किया गया था. पेपर लीक अनलोड करने के दौरान किया गया था.