Wednesday, Mar 26 2025 | Time 08:12 Hrs(IST)
  • अप्रैल में फैमिली के साथ घूमने का बना रहे प्लान? ये 5 डेस्टिनेशन है आपके लिए बिल्कुल बेस्ट
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में धीरे-धीरे चढ़ेगा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
झारखंड


JSSC-CGL पेपर में कथित धोखाधड़ी को लेकर CID रेस, 8 आरोपी गिरफ्तार

JSSC-CGL पेपर में कथित धोखाधड़ी को लेकर CID रेस, 8 आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: अपराध अनुसंधान विभाग थाना कांड सं0-01/2025 दिनांक-01.01.2025 धारा-316(2)/318(2)/318(4)/61(2) Β.N.S. एवं 12 (2)/12 (3) Jharkhand competitive examination(Prevention and redersal of unfair means in Recruitment) Act 2023 के अंतर्गत वादी के लिखित आवेदन के आधार पर कांड दर्ज किया गया है. दिनांक-21.09.2024 एवं दिनांक-22.09.2024 को राज्य के सभी जिलो में JSSC CGL की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. CGL पेपर में कथित धोखाधड़ी एवं CGL परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का दृष्टांत सामने आया है.
 
अप०अनु०वि० थाना कांड सं0-01/2025 में अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को CGL पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है जिससे आमजन में CGL प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी.
 
अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है. गिरोह के अन्य सदस्य है-
 
1.कुन्दन कुमार उर्फ मंटू पे०-अवधेश सिंह, सा०-कदियाही, थाना-ओबरा, जिला-औरंगाबाद, राज्य-बिहार. जो आरक्षी-119, आई०आर०बी०-8 (मुख्यालय), गोड्डा में पदस्थापित है.
 
2.रोबिन कुमार, पे०-लक्ष्मण यादव, सा० खेरवानी, थाना-धनवार, जिला-गिरिडीह, राज्य-झारखण्ड. जो आरक्षी-105, आई0आर0बी0-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है.
 
3.अखिलेश कुमार, पे०-कपिल प्रसाद यादव, सा०-सेहास, थाना-सतगावाँ, जिला-कोडरमा, राज्य-झारखण्ड. जो आरक्षी-578, आई0आर0बी0-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है.
 
4.गौरव कुमार, पे०-निरंजन सिंह, सा०-खुटीकेवाल खूर्द, थाना-हंटरगंज, जिला-चतरा, झारखण्ड. जो आरक्षी-138, आई0आर0बी0-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है.
 
5.अभिलाश कुमार, पे०-स्व० रमेश सिंह, सा०-पिहरा, थाना-गावाँ, जिला-गिरिडीह, झारखण्ड. जो आरक्षी-530, आई०आर०बी०-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में हुंबू पिकेट, हेरेंज थाना, लातेहार में प्रतिनियुक्त है.
 
6.राम निवास राय, पे०-स्व० गुप्तेश्वर राय, सा०-बेदाही, थाना-जम्होर, जिला औरंगाबाद, बिहार. जो आरक्षी-5012553, असम रायफल का जवान है, वर्तमान में लुधियाना, पंजाब में प्रतिनियुक्त है.
 
7.निवास कुमार राय, पे०-स्व० गुप्तेश्वर राय, सा०-बेदाही, थाना-जम्होर, जिला-औरंगाबाद, बिहार. जो गृह रक्षक सं0-3858, रामगढ़ जिला में होमगार्ड का जवान है.
 
8.कविराज उर्फ मोटू, पिता-धीरेन्द्र राय, ग्राम-बेदाही, थाना जम्होर, जिला औरंगाबाद, बिहार. जो राम निवास राय का भतीजा है.
 
इस कांड में उपरोक्त सभी अप्राथमिकी अभियुक्तों को दिनांक-24.03.2025 को गिरफ्तार किया गया है. अभीतक प्रत्यक्ष एवं भौतिक रूप से CGL पेपर के मूल प्रश्न पत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले है. कांड में अग्रतर अनुसंधान की जा रहीं है.
 
 
 
अधिक खबरें
डुमरी विधायक जयराम महतो के गरदन में दर्द, ट्रीटमेंट के लिए रिम्स में भर्ती
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 10:13 PM

डुमरी विधायक जयराम महतो के गरदन में दर्द के कारण उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.वहीँ डॉक्टरों द्वारा उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है.

द्वितीय मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में ध्वज पूजन, आरती में शामिल हुए भक्तगण
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 9:59 PM

श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव समारोह हेतु द्वितीय मंगलवारी के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में ध्वज पूजन कर ध्वज लगाया गया एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर में आरती की गई .जिसमें श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुए बलियो के बली महाबली हनुमान जी की जय जयकार लगाते हुए सभी ने ध्वज लगाने में अपना योगदान दिया आरती में सम्मिलित हुए.

प्रदेश प्रभारी के राजू पहुंचे रांची, कांग्रेस नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 9:42 PM

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू रांची पहुंचे. मंत्री इरफान अंसारी और दीपिका पांडे सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उनका स्वागत किया. प्रभारी ने कहा कि कल से पांच दिवसीय संवाद कार्यक्रम शुरू हो रहा है, जिसमें पार्टी अपने आगामी 100 दिन के एजेंडा और कॉन्सेप्ट को तय करेगी. प्रभारी ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार और उनके मंत्रियों के परफॉर्मेंस से प्रभारी संतुष्ट हैं.बता दें कि पुराना विधानसभा सभागार में कल से शुरू हो रहा है पांच दिवसीय संवाद कार्यक्रम.

झारखंड सरकार खरीदेगी छोटे अग्निशमन वाहन, ग्रामीण इलाकों के संकरी गलियों में आग बुझाने में होगा कारगार
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 6:30 AM

झारखंड सरकार राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए छोटे अग्निशमन वाहन खरीदने की योजना बना रही है. इस परियोजना पर 11 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. डीजी हेडक्वार्टर अनिल पालटा ने न्यूज़11 से ख़ास बातचीत में बताया कि राज्य के 38 फायर स्टेशनों को 39 छोटे फायर टेंडर वाहन दिए जाएंगे. इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने वाहनों की खरीद के लिए राशि स्वीकृति को लेकर महालेखाकार को पत्र भेजा है. शहरों और ग्रामीण इलाकों की संकरी गलियों में आगजनी की घटनाओं के दौरान बचाव कार्य के लिए ये छोटे अग्निशमन वाहन कारगर साबित होंगे.

चतरा: चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपी गिरफ्तार
मार्च 25, 2025 | 25 Mar 2025 | 7:10 AM

झारखंड के चतरा शहर में हुए चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है. सदर थाना पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और बांस के डंडे समेत अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए हैं. जल्द ही चतरा पुलिस इस मामले पर प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दे सकती है.