न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपराध अनुसंधान विभाग थाना कांड सं0-01/2025 दिनांक-01.01.2025 धारा-316(2)/318(2)/318(4)/61(2) Β.N.S. एवं 12 (2)/12 (3) Jharkhand competitive examination(Prevention and redersal of unfair means in Recruitment) Act 2023 के अंतर्गत वादी के लिखित आवेदन के आधार पर कांड दर्ज किया गया है. दिनांक-21.09.2024 एवं दिनांक-22.09.2024 को राज्य के सभी जिलो में JSSC CGL की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. CGL पेपर में कथित धोखाधड़ी एवं CGL परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी एवं दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का दृष्टांत सामने आया है.
अप०अनु०वि० थाना कांड सं0-01/2025 में अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को CGL पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है जिससे आमजन में CGL प्रश्न पत्र लीक के संबंध में अफवाह एवं सुगबुगाहट शुरू हो गयी.
अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है. गिरोह के अन्य सदस्य है-
1.कुन्दन कुमार उर्फ मंटू पे०-अवधेश सिंह, सा०-कदियाही, थाना-ओबरा, जिला-औरंगाबाद, राज्य-बिहार. जो आरक्षी-119, आई०आर०बी०-8 (मुख्यालय), गोड्डा में पदस्थापित है.
2.रोबिन कुमार, पे०-लक्ष्मण यादव, सा० खेरवानी, थाना-धनवार, जिला-गिरिडीह, राज्य-झारखण्ड. जो आरक्षी-105, आई0आर0बी0-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है.
3.अखिलेश कुमार, पे०-कपिल प्रसाद यादव, सा०-सेहास, थाना-सतगावाँ, जिला-कोडरमा, राज्य-झारखण्ड. जो आरक्षी-578, आई0आर0बी0-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है.
4.गौरव कुमार, पे०-निरंजन सिंह, सा०-खुटीकेवाल खूर्द, थाना-हंटरगंज, जिला-चतरा, झारखण्ड. जो आरक्षी-138, आई0आर0बी0-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में बोद्दा पिकेट चंदवा लातेहार में प्रतिनियुक्त है.
5.अभिलाश कुमार, पे०-स्व० रमेश सिंह, सा०-पिहरा, थाना-गावाँ, जिला-गिरिडीह, झारखण्ड. जो आरक्षी-530, आई०आर०बी०-8, गोड्डा का जवान है, वर्तमान में हुंबू पिकेट, हेरेंज थाना, लातेहार में प्रतिनियुक्त है.
6.राम निवास राय, पे०-स्व० गुप्तेश्वर राय, सा०-बेदाही, थाना-जम्होर, जिला औरंगाबाद, बिहार. जो आरक्षी-5012553, असम रायफल का जवान है, वर्तमान में लुधियाना, पंजाब में प्रतिनियुक्त है.
7.निवास कुमार राय, पे०-स्व० गुप्तेश्वर राय, सा०-बेदाही, थाना-जम्होर, जिला-औरंगाबाद, बिहार. जो गृह रक्षक सं0-3858, रामगढ़ जिला में होमगार्ड का जवान है.
8.कविराज उर्फ मोटू, पिता-धीरेन्द्र राय, ग्राम-बेदाही, थाना जम्होर, जिला औरंगाबाद, बिहार. जो राम निवास राय का भतीजा है.
इस कांड में उपरोक्त सभी अप्राथमिकी अभियुक्तों को दिनांक-24.03.2025 को गिरफ्तार किया गया है. अभीतक प्रत्यक्ष एवं भौतिक रूप से CGL पेपर के मूल प्रश्न पत्र लीक होने के साक्ष्य नहीं मिले है. कांड में अग्रतर अनुसंधान की जा रहीं है.