झारखंडPosted at: मार्च 25, 2025 झारखंड सरकार खरीदेगी छोटे अग्निशमन वाहन, ग्रामीण इलाकों के संकरी गलियों में आग बुझाने में होगा कारगार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए छोटे अग्निशमन वाहन खरीदने की योजना बना रही है. इस परियोजना पर 11 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. डीजी हेडक्वार्टर अनिल पालटा ने न्यूज़11 से ख़ास बातचीत में बताया कि राज्य के 38 फायर स्टेशनों को 39 छोटे फायर टेंडर वाहन दिए जाएंगे. इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने वाहनों की खरीद के लिए राशि स्वीकृति को लेकर महालेखाकार को पत्र भेजा है. शहरों और ग्रामीण इलाकों की संकरी गलियों में आगजनी की घटनाओं के दौरान बचाव कार्य के लिए ये छोटे अग्निशमन वाहन कारगर साबित होंगे.