झारखंडPosted at: अप्रैल 01, 2025 आनंदपुर समीज गांव में सिगरेट की तिल्ली से लगी आग, दुकान जलकर राख
राजकुमार/न्यूज़11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: आनंदपुर प्रखंड के समीज गांव में मंगलवार की सुबह 7.30 बजे एक दुकान में आग लग गई. दुकानदार ने बताया कि एक ग्राहक दुकान में आया और पैट्रोल मोटरसाइकिल में भरा, उसके बाद सिगरेट पीने के लिए माचिस को जलाया. जिसके कारण पूरे दुकान में आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गांव के ग्रामीणों ने पने स्तर से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया. वही दुकान के मालिकन दयमंती राउत को दूसरा दरवाजा को तोड़कर बाहर निकाला. काफी मशक्कत के बाद दुकान को पूरे जलने से बचाया. वही दुकानदार दयमंती राउत ने बताया की लगभग डेढ़ लाख रूपए का दुकान का समान जलकर राख हो गया.