झारखंडPosted at: अप्रैल 02, 2025 खुल गया कांके रोड पर लगा जाम, सरहुल मिलन समारोह को किया गया स्थगित
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जाम खुल गया है. बता दें कि कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. अब सरहुल मिलन समारोह नहीं होगा.
सरहुल मिलन समारोह में पुलिस द्वारा पहुंचकर डीजे बंद करवाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. आक्रोशित सरना समाज के लोगों ने रांची के कांके रोड को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार डहुटोली सरना समिति ने कांके रोड को जाम कर दिया. हंगामे के बाद मौके पर ADM लॉ एण्ड ऑर्डर और सदर डीएसपी भी पहुंचे.