न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बरियातू पहाड़ी अब नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही यहां शराब और नशे की सामग्री का खुलेआम सेवन किया जाता है, जिससे पर्यटन स्थल की छवि खराब हो रही है.
पर्यटन स्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. एक स्थानीय निवासी ने बताया, "पहले यह जगह परिवारों और पर्यटकों के घूमने के लिए थी, लेकिन अब यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. इस समस्या के कारण बाहरी पर्यटक यहां आने से हिचकिचाने लगे हैं. इससे पर्यटन को बढ़ावा देने की सरकार की योजनाओं पर भी असर पड़ रहा है.