न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Central Industrial Security Force (CISF) ने कांस्टेबल और फायर के 1100 से अधिक पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया हैं. इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक ही रहेंगी. यह भर्ती यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब जैसे अन्य राज्यों के लिए निकाली गई हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती में Unreserved category- 466, OBC- 236, EWS- 114, Scheduled caste- 153, Scheduled tribe- 161 जैसे कुल 1130 पद हैं.
Educational Qualification: CISF सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों का साइंस विषय से 12वीं पास होना जरूरी हैं. इस भर्ती में केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य हैं.
CISF Constable Height: अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेमी साथ ही सीना 80 सेमी और फुलने के बाद 85 सेमी होना चाहिए.
Age Limit: उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए. Reserved Classes को एज लिमिट में छूट दी गई हैं.
Salary: पे लेवल- 3 (21,700-69,100 रुपये) होगी.
आवेदन प्रोसेस: Written Examination, PET, PST, Document Verification और Medical Examination होगी.
आवेदन शुल्क: General/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 100 रुपये एप्लिकेशन फीस के तौर पर भरनी होगी वहीं दूसरी ओर अन्य सभी Reserved Classes निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं.
बाकी की जानकारी के लिए उम्मीदवार CISF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ले सकते हैं.