न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धमकी भरे कॉल और मैसेज का सिलसिला इन दिनों बढ़ता ही जा रहा हैं. ऐसे में मुंबई पुलिस को एक बार फिर धमकी भरी कॉल आई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले का दावा किया गया हैं. यह कॉल मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को मंगलवार को आई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू कर दी.
कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकवादी हमला कर सकते है जब वह इस समय अमेरिका दौरे पर हैं. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया को तेज कर दिया.
कॉल से जुड़ी पिछली जानकारी
घटना के बाद, पुलिस को यह पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति पहले भी इसी नंबर से कई धमकी भरे कॉल कर चुका है लेकिन वे सभी कॉल बाद में फर्जी साबित हुई. ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि फोन करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है लेकिन फिर भी मामले की पूरी जांच जारी हैं.
बता दे कि, दिसंबर 2024 में भी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जब एक हेल्पलाइन नंबर से इस तरह का संदेश भेजा गया था. उस समय भी संदेह जताया गया था कि धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था.