न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट (CLAT) 2025 के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें झारखंड की राजधानी रांची की संस्कृति पाठक ने ऑल इंडिया 34वीं रैंक प्राप्त की है. वह झारखंड में CLAT की टॉपर हैं. संस्कृति ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतरता और कठिन परिश्रम को दिया, साथ ही अपने माता-पिता के योगदान को भी माना. उन्होंने कहा, "मेरे पापा-मम्मी ने मेरी पढ़ाई में हर कदम पर मदद की. पापा ने सभी ज़रूरी चीज़ें मुहैया करवाईं और मम्मी ने घर पर सभी ध्यान रखा, जिससे मुझे पढ़ाई पर पूरा फोकस करने का मौका मिला."
संस्कृति ने अपनी अध्ययन विधि को साझा करते हुए बताया कि नियमित रिवीजन और प्रैक्टिस जरूरी थी. वह रोज़ 6 घंटे पढ़ाई करती थीं और द हिंदू अखबार पढ़ने के साथ-साथ नोट्स बनाती थीं. उन्होंने यह भी बताया कि कोचिंग संस्थान विधिज्ञा के मेंटर शुभम सर का मार्गदर्शन बहुत सहायक रहा.
रांची के ही सुनीत ने भी 53वीं रैंक हासिल की, जबकि प्रभव सोनू ने 183वीं रैंक प्राप्त की. सुनीत ने बताया कि लॉ करने का उनका सपना बचपन से था और उन्होंने कभी किसी दबाव में आकर पढ़ाई नहीं की. वे रोज़ 10 घंटे पढ़ाई करते थे. प्रभव ने कहा कि उनका कोई फिक्स टाइम टेबल नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत, कंसिस्टेंसी और रिवीजन से सफलता प्राप्त की.