न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेल रहे रॉबिन मींज को बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज चेन्नई VS मुंबई के IPL मैच में दोनों तरफ़ से विकेटकीपर झारखंड के हैं, जो झारखंड की क्रिकेट प्रतिभा को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उजागर कर रहे हैं. यह न केवल झारखंड के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.
उन्होंने आगे कहा कि रोबिन मिंज को IPL में प्रदार्पण की हार्दिक शुभकामनाएं. उनका यह सफर निश्चित रूप से कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है. हमें पूर्ण आशा है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और झारखंड का नाम रोशन करेंगे. उनकी सफलता से न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश को गर्व होगा.