न्यूज11भारत
रांची डेस्क ; आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से शुरु होने वाला है, पहला मैच कोलकाता नाईट राईडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ंत होगी, यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा. आईपीएल मैच के टिकटों की बिक्री भी शुरु हो चुकी है. पहला मैच की टिकट का रेट 400 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक रखी गई है. बता दें कि टिकट का दाम टीम और स्टेडियम के हिसाब से रखा गया है. क्रिकेटप्रेमी अपना टिकट फैंस बुक माई शो, पेटियम इनसाइडर के साथ साथ स्टे़डियम में बने बाक्स आफिस से भी टिकट ले सकते हैं. साथ ही कुछ आईपीएल की टीमें अपने वेबसाइट से भी टिकट बेचती है.
टिकट की कीमत
आईपीएल की टिकट की कीमत कई प्रकार से डिसाइड होती है, लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में टिकटों के दाम 3000 रुपए से 30 हजार रुपए तक हो सकती है. हर वैन्यू का प्राइसिंग स्ट्रक्चर है.
ध्यान रखने वाली बातें.
-याद रखें कि बड़े मैचों की टिकट काफी तेजी से बिकती है, इसलिए ऐसे मैचों की टिकट पहले से ही बुक करके रख लिया करें.
-ध्यान रहे कि टिकट हमेशा ऑफिशियल या ऑथराइज्ड वेबसाइट से ही बुक करें. वरना आप स्कैम के शिकार हो सकते हैं.
-सुचना पर नजर बनाए रखें. टिकट को लेकर आधिकारिक एलान पर भी नजर रखें.
बता दें कि 20 अप्रैल को मुंबई और चेन्नई मैच की सारी टिकटें पहले ही बिक चुकी है. 7 अप्रैल को होने वाली मुंबई और आरसीबी की मैच की टिकट 999 रुपए से लेकर 21 हजार तक रखी गई है. बता दें कि एमएम चिदंबरम में होने वाली मुंबई और चेन्नई मैचों के टिकटों की बिक्री अभी तक शुरु नहीं हुई है.