न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड अब सिर्फ खनिज संपदा का खजाना नहीं बल्कि वैश्विक निवेश का अगला डेस्टिनेशन बनने को तैयार हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 अप्रैल को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वीडन और स्पेन के आधिकारिक दौरे पर रवाना होंगे. यह दौरा 27 अप्रैल तक चलेगा. इस यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन और उनकी टीम दोनों देशों के उद्यमियों, उद्योग समूहों और नीति निर्माताओं से मुलाकात करेगी. बैठकें खास तौर पर हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी), स्मार्ट सिटी विकास, तकनीकी सहयोग और औद्योगिक निवेश के संभावित क्षेत्रों पर केंद्रित होंगी. इसके अलावा झारखंड में खनिज संसाधनों की भरपूर उपलब्धता, जमशेदपुर में विकसित वाहन उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण की क्षमता को अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), सौर और पवन ऊर्जा जैसे नवाचार क्षेत्रों में भी निवेश की संभावनाएं तलाशी जाएंगी. इस दौरे के लिए मुख्यमंत्री को विदेश मंत्रालय से राजनीतिक स्वीकृति मिल चुकी हैं.
11 सदस्यीय टीम में कौन-कौन है शामिल?
- विधायक कल्पना सोरेन
- मुख्य सचिव अलका तिवारी
- मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार
- पूर्व आईएफएस अधिकारी ए.के. रस्तोगी
- उद्योग सचिव अरवा राजकमल
- जेएसएमडीसी के एमडी राहुल कुमार सिन्हा
- निदेशक, उद्योग विभाग सुशांत गौरव
- जेआईआईडीसीओ के एमडी वरुण रंजन
- उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक प्रणव कुमार पाल
- सीएम के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह