न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धनबाद के आमाघाटा में पार्थ इस्पात में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई. अगलगी से हड़कंप मच गया. फैक्ट्री के आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास करने लगी.
दमकलकर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है. आग इतनी तेज थी कि सारा सामान जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम हुआ स्थगित
फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों का कहना है कि आग की उत्पत्ति ट्रांसफार्मर से हुई, जो बाद में तेजी से फैक्ट्री के पूरे परिसर में फैल गई. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि फैक्ट्री में मौजूद सभी सामान जलकर खाक हो गया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अगलगी से कितना आर्थिक नुकसान हुआ है. घटना के बाद क्षेत्रीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का मूल्यांकन किया और आग लगने के पीछे की वजह की तलाश की जा रही हैं.