न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास कल झारखंड पहुंचे. रांची स्थित उनके आवास पर लगातार नेताओं-कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है. सभी उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं. ऐसा लग रहा मानो, एक सक्रिय राजनीति में उनके आगमन का इंतजार सभी को था. रघुवर दास से मिलने पहुंचे के BJP के राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि रघुवर दास के सक्रिय राजनीति में आने से संगठन को बहुत लाभ मिलेगा. संगठन और मजबूत होगा. खास कर झारखंड में भाजपा प्रमुख विपक्षी पार्टी के तौर पर और मजबूत तरीके से जनता की आवाज को उठाने का कार्य करेगी. उनका स्वागत है, अभिनंदन है.
वहीं, उनसे मुलाकात करने पहुंचे कोड़ा दंपत्ति (मधू कोडा व गीता कोड़ा) ने भी उनका स्वागत-अभिनंदन करते हुए कहा कि आज उनके जैसे नेता की जरूरत है. उनके अनुभव की जरूरत झारखंड को ही नहीं बल्कि पूरे संगठन को है और ऐसे में जब उनका आगमन हुआ है तो हम सब में उम्मीद जग चुकी है. उन्होंने संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है. जनता के बीच जन सेवक के रूप में हमेशा से बने रहेंगे. अब इंतजार इस बात का है कि निवर्तमान राज्यपाल को कौन सी बड़ी जिम्मेवारी मिलती है और कब वह भाजपा की सदस्यता लेते हैं.