न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हो गई है. बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान वह बदले हुए लुक के साथ नजर आए. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बालों को पोनी टेल कर रखा था, जिसमें वह काफी डैशिंग दिखे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के अंतिम पड़ाव में है और 2025 का इंतजार है. नया साल राज्य वासियों के लिए मंगलमय हो, यह हम कामना करते हैं. सरकार की पूरी मंशा है कि इस राज्य के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे. राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाएं. उन्होंने कहा कि सबको नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं. आने वाला वक्त खुशियां लेकर आए. यह सरकार राज्य की भावना के अनुरूप अपना कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि पेसा कानून पर पहले से ही कई चर्चा हो रही है इस विषय पर भी बहुत जल्द अवगत कराया जाएगा.
देखें तस्वीरें