न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नेपाली राजदूतावास द्वारा भारत नेपाल इकॉनमिक को-ऑपरेशन की संभावनाओं पर चर्चा हेतु आज पटना में आयोजित बिजनेस समिट में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने शामिल होकर, पूर्वी भारत के क्षेत्र को देश का ग्रोथ इंजन बताया. बैठक में नेपाल के मंत्री तारानाथ अधिकारी, नेपाल के एम्बेसडर डॉ0 शंकर प्रसाद शर्मा, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसियेशन, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम, बिरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल थे. समिट के आरंभ में नेपाली राजदूतावास द्वारा नेपाल में व्यापार की संभावनाओं से अवगत कराते हुए, एक दूसरे के परस्पर समन्वय से दोनों ही देश के बीच आर्थिक संभावनाओं को गति देने में एक दूसरे के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया गया.
झारखण्ड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने झारखण्ड और नेपाल के बीच आर्थिक संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि झारखण्ड में ट्रेड, टूरिज्म, माईंस और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. यह कहा कि सीमापवर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण हमारे झारखण्ड और नेपाल के बीच व्यापार और कल्चरल एक्सचेंज को बढावा दिया जा सकता है. नेपाल द्वारा हमारे झारखण्ड के एंसिलरीज यूनिट्स से वर्ल्ड क्लास के स्पेयर पार्ट्स का आयात भी किया जा सकता है. इसी प्रकार मिनरल्स, इंडस्ट्रीयल प्रोडक्ट्स, कृषि उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट्स भी आयात किये जा सकते हैं. झारखण्ड और नेपाल के बीच ट्रेड को बढावा देने के लिए सीमा पार ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की आवश्यकता है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने नेपाली राजदूतावास के उच्चस्तरीय डेलिगेशन को झारखण्ड के उद्योगपती, व व्यापारियों के साथ संवाद के लिए झारखण्ड में आमंत्रित किया. साथ ही नेपाली राजदूतावास के आमंत्रण पर झारखण्ड के उद्यमी-व्यापारियों के शिष्टमंडल को नेपाल प्रवास कराने की भी ईच्छा जताई. यह कहा कि झारखण्ड और नेपाल के स्टेकहोल्डर्स के आपसी समन्वय से अपने क्षेत्र की व्यापारिक संभावनाओं पर अपने विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर मिलेगा. इससे दोनों ही क्षेत्र को लाभ होगा.
उक्त जानकारी देते हुए चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि नेपाली राजदूतावास के आमंत्रण पर झारखण्ड चैंबर ने बिजनेस समिट में सहभागिता सुनिश्चित की. झारखण्ड और नेपाल के बीच व्यापारिक संभावनाओं को गति मिले, इसका हमने समिट के माध्यम से प्रयास किया है. बिजनेस समिट को पूर्वी भारत के विकास के लिए उपयुक्त बताते हुए उन्होंने कहा कि राजदूतावास द्वारा हमारे प्रदेश में निवेश के साथ ही नेपाल सरकार की ओर से झारखण्ड के निवेशकों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया है. प्रतिनिनिधिमंडल में शामिल चैंबर के सह सचिव नवजोत अलंग और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने भी नेपाली राजदूतावास द्वारा आयोजित बिजनेस समिट की प्रशंसा की.