झारखंडPosted at: जनवरी 03, 2025 घूस लेते गिरफ्तार CO मुंशी राम को ACB की विशेष कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिश्वत लेते ACB द्वारा गिरफ्तार सदर CO मुंशी राम को कोर्ट ले आया गया था. उन्हें ACB की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि गुरुवार 02 जनवरी को ACB की टीम ने सदर CO मुंशी राम को 37 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके बाद उनके मोरहाबादी स्थित फ्लैट में भी छापेमारी की गई थी. वहां उनके फ्लैट के कुल 11 लाख 42 हजार रुपए कैश बरामद हुए थे. आपको बता दे कि जमीन के सीमांकन के लिए CO ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए मांगे थे. लेकिन यह रिश्वत का सौदा 37 हजार में तय हुई थी. इया मामले में रिश्वत देने से पहले शिकायतकर्ता ने ACB को जानकारी दी थी. इसके बाद उनके ACB ने गिरफ्तार कर लिया. DGP अनुराग गुप्ता ने बताया कि CO मुंशी राम आय से अधिक संपत्ति की जांच होगी.