न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामगढ़ के गोला बोकारो रोड पर आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, स्कूली टेम्पो और ट्रक के बीच टक्कर हुई. जिसमें तीन बच्चे समेत ऑटो चालक की जान चली गई है. जबकि कई बच्चें घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गोला सीएचसी में ले जाया गया हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्चों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक की स्थिति को देखते हुए उसे भी रिम्स में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि आलू लदी एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर बच्चों से भरे स्कूली ऑटो पर पलट गई. पलटी स्कूली टेम्पो पर गुडविल मिशन स्कूल पिरला गोला के स्कूली बच्चे सवार थे. सभी मृतक बच्चे की उम्र 8 वर्ष से नीचे की थी. वे बच्चे कक्षा UKG, LKG के कक्षा में पढ़ते थे.
हादसे की सूचना से परिवारों में हड़कंप मच गया है. हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए और सड़क सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाएं.
बता दें कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने शीतलहर व ठंड के कारण सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद, सरकार के आदेश के विपरीत इस स्कूल के प्रबंधन ने स्कूल को खोला रखा.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड, अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान