झारखंडPosted at: मार्च 11, 2025 झरिया: कोयलांचल में धड़ल्ले से जारी है कोयले की लूट, लाख जतन के बाद भी रुक-रुक कर हो रही कोयले की चोरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कोयलांचल में कोयले की लूट धड़ल्ले से जारी है. लाख जतन के बाद भी झरिया में रुक-रुक कर कोयले की चोरी हो रही है. कोयला चोरों को टास्क फोर्स का भी डर नहीं है. इस बीच कोयला चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तिसरा थाना क्षेत्र के अजय सिंह और श्रीराम गोराई के नजर आने की खबर है. इससे पहले गणेश यादव के ठिकानों पर CISF की टीम ने छापेमारी की थी. गणेश यादव के ठिकाने से कोयला जब्त हुआ था. सूत्रों के अनुसार अवधेश, चौबे और जितू की भी संलिप्तता की खबर है. हालांकि, न्यूज 11 भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.