न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के एटीआई सभागार में आज (23 फरवरी) शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गठबंधन की मीटिंग होगी . इसमें जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और माले के विधायक हिस्सा लेंगे. जिसमें बजट सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति तय होगी. बता दें कि इस बार कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में नए भवन बनने का काम चल रहा है, इसलिए सत्ताधारी दलों (झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई माले) की संयुक्त विधायक दल की बैठक ATI सभागार में होगी. झामुमो विधायक दल और सत्ताधारी विधायक दल की बैठक में अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. विधानसभा बजट सत्र में सदन में विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब देना है. इस पर रणनीति बनेगी.