न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देशभर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा हैं. जहां एक ओर दिल्ली में ठंड का असर बढ़ने लगा है, वहीं तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और स्काईमेट ने 27 नवंबर के लिए ताजा मौसम अपडेट जारी किया है, जिसमें कई राज्यों में भारी बारिश और ठंड का अलर्ट हैं.
दिल्ली में सर्दी की दस्तक
दिल्ली में ठंड ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं. IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान इस सप्ताह 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता हैं. इसके साथ ही दिल्ली में इस पूरे सप्ताह कोहरे का असर जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, जिससे ठंडी हवा और सर्द मौसम का अनुभव होगा.
तमिलनाडु में तूफान का अलर्ट
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में 27 नवंबर को रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती हैं. इसके अलावा केरल, माहे और तटीय आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई हैं.
देशभर में बारिश और वायु गुणवत्ता
स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती हैं. दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता "बेहद खराब" बनी रहेगी, जिससे सांस लेने में समस्या हो सकती हैं.
मौसम में और बदलाव की संभावना
स्काईमेट के अनुसार, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल सकता है, जो आगे चलकर श्रीलंका और तमिलनाडु के तटीय इलाकों की ओर बढ़ेगा. इस मौसमीय गतिविधि के चलते अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान हैं. इसके अलावा 29 नवंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव होगा.