Thursday, Nov 28 2024 | Time 03:10 Hrs(IST)
देश-विदेश


यूपी और दिल्ली में शराब की कीमतों में क्यों है अंतर, जानिए क्या है टैक्स का पूरा खेल

यूपी और दिल्ली में शराब की कीमतों में क्यों है अंतर, जानिए क्या है टैक्स का पूरा खेल

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देश में शराब के शौकीन हर राज्य में मिलेंगे, पर हर राज्य में शराब की कीमतों में अंतर होता है. दरअसल हर राज्य की सरकार को अपनी राजस्व की जरुरतों को पूरा करना होता है, जिसके लिए शराब की बिक्री एक खास जरिया है. हर राज्य में शराब की कीमत अलग-अलग तय होती है. इसका कारण सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स है. खास तौर पर देखें तो दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतों में काफी अंतर देखा जाता है. आइए जानते हैं यूपी आर दिल्ली के शराब की कीमत में अंतर क्यों होता है और कारण क्या है ?
 
क्यों है दोनों राज्यों की कीमतों में अंतर ?
शराब की कीमतों पर सबसे बड़ा प्रभाव टैक्स डालता है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में शराब पर वैट और खास उत्पाद शुल्क लगाया जाता है. पर दोनों राज्यों के टैक्स अलग-अलग होते हैं. एक तरफ जहां यूपी में शराब पर उच्च उत्पाद शुल्क और खपत शुल्क लगाया जाता है, जो दिल्ली से काफी ज्यादा है. साथ ही उत्तर प्रदेश में स्टेट एक्साइज ड्यूटी भी दिल्ली के मुकाबले काफी अधिक है. 
 
उधर दिल्ली में सरकार ने शराब पर मूल्य संवर्धन कर (Tank) और खास उत्पाद शुल्क कम रखा है. इस वजह से दिल्ली में शराब सस्ती होती है. यूपी में टैक्स दर अधिक होते हैं. सीधे शब्दों में समझे तो केंद्र सरकार शराब बनाने वाली कंपनी पर एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क लगाती है. इसके ऊपर से राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है. पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली सरकार ने शराब की कीमतों को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसलिए दिल्ली में एक्साइज ड्यूटी और वैट की दरें कम हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार शराब से अधिक राजस्व जुटाना चाहती है. इस वजह से यहां एक्साइज ड्यूटी और वैट की दरें दिल्ली की तुलना में ज्यादा हैं.
 
 
 
अधिक खबरें
शराब तस्करों ने पुलिस को रौंदने का किया प्रयास, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ पुलिस वाहन
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 6:02 PM

बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, पर सक्रिय शराब तस्करों को पुलिस का खौफ नहीं है. आए दिन तस्कर पुलिस को रौंदने का प्रयास करते हैं. ताजा मामला गया जिले का है, जहां इमामगंज थाना क्षेत्र में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, इस घटना में पुलिस पदाधिकारी और अन्य कर्मियों को कोई चोट नहीं आई है. पर पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

यूपी और दिल्ली में शराब की कीमतों में क्यों है अंतर, जानिए क्या है टैक्स का पूरा खेल
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 4:21 PM

देश में शराब के शौकीन हर राज्य में मिलेंगे, पर हर राज्य में शराब की कीमतों में अंतर होता है. दरअसल हर राज्य की सरकार को अपनी राजस्व की जरुरतों को पूरा करना होता है, जिसके लिए शराब की बिक्री एक खास जरिया है. हर राज्य में शराब की कीमत अलग-अलग तय होती है. इसका कारण सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स है. खास तौर पर देखें तो दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतों में काफी अंतर देखा जाता है. आइए जानते हैं यूपी आर दिल्ली के शराब की कीमत में अंतर क्यों होता है और कारण क्या है ?

Gaya Bomb Blast: गया में कबाड़ी चुनने के दौरान धमाका, दो बच्चे घायल, एक का उड़ा हाथ
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 3:31 PM

बिहार के गया में बुधवार सुबह एक बम धमका हुआ, जिसमें दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. दोनों बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. ये घटना गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास कचरे के ढेर में हुई. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे कचरा चुन रहे थे, इस दौरान एक थैली को पटकने से यह बम ब्लास्ट हुआ है.

नकाब पहने चेन स्नैचिंग करने आए बदमाश का AI ने फोड़ा भांडा, CCTV फुटेज के जरिए हुआ खुलासा
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 2:18 AM

AI का इस्तेमाल हर कोई करता आ रहा हैं. हैकर्स इसका इस्तेमाल अक्सर फ्रॉड के लिए करते है लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि AI की मदद से अपराध करने वालो को भी पकड़ा जा सकता हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां AI की मदद से नकाब पहने चोर की पहचान की हाई हैं.

IPL The Unsold Players की कहानी, इन 15 खिलाड़ियों के ना बिकने से पूरी दुनिया है हैरान, जानें कौन-कौन से नाम है शामिल
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 12:07 PM

सऊदी अरब के जेद्दा में हुए IPL 2025 की मेगा नीलामी हुई थी. इस दौरान सभी टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर 182 खिलाड़ी खरीदे हैं. हालांकि ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ियों के नामों की सूची फाइनल हुई थी पर इनमें से ऐसे कई स्टार खिलाड़ी है, जिन्हें ऑक्शन में किसी से नहीं खरीदा हैं. इन 15 स्टार खिलाड़ियों के ना सोल्ड होने पर पूरी दुनिया हैरान हो गई हैं.