न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, पर सक्रिय शराब तस्करों को पुलिस का खौफ नहीं है. आए दिन तस्कर पुलिस को रौंदने का प्रयास करते हैं. ताजा मामला गया जिले का है, जहां इमामगंज थाना क्षेत्र में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि, इस घटना में पुलिस पदाधिकारी और अन्य कर्मियों को कोई चोट नहीं आई है. पर पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
पुलिस ने घटना के बाद एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 40 पेटी शराब बरामद किया गया है, जिसका बाजार कीमत 5 लाख रुपए बताया जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर सतीश कुमार (19 वर्षीय) झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है. उसने पुलिस को अपने कई सहयोगियों के नाम बताये हैं. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से शराब की खेप झारखंड के चतरा से इमामगंज होते हुए औरंगाबाद ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा इमामगंज-डुमरिया मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही सिल्वर कलर की कार को जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रैफिक ट्रॉली और पुलिस वाहन को रौंदते हुए भागने की कोशिश करने लगा.