न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: धुर्वा के शालीमार बाजार के पास स्कूल वैन और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में घायल चालक की मौत हो गई है. उसकी मौत इलाज के दौरान रांची के रिम्स में हुई. मृतक के परिजन भी मौके पर रिम्स पहुंचे हैं. बता दें कि स्कॉर्पियो गाड़ी एक आईपीएस अधिकारी की थी. मृतक की पहचान डोरंडा निवासी इमरान के रूप में हुई है. घटना का CCTV फुटेज सामने आ गया है.
बता दें कि शुक्रवार को धुर्वा थाना अंतर्गत शालीमार बाजार के पास स्कॉर्पियो और स्कूल वैन में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें स्कूल वैन का आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि स्कूल वैन और स्कॉर्पियो दोनों में बच्चे बैठे थे. दोनों गाड़ियां बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे.
शालीमार बाजार के पास स्कॉर्पियो गोल चक्कर की ओर से आ रहा था और बिरसा चौक से वैन आ रहा था और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में वैन में बैठे ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया. वही आगे बैठे एक बच्चे को भी सर में चोट लगी हैं. दोनों का इलाज अस्पताल में हो रहा हैं. मौके पर पुलिस में पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी में पुलिस लिखा हुआ था.