प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कला गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से 65 वर्षीय महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों में 67 वर्षीय बिलास प्रजापति, उनकी 65 वर्षीय पत्नी कमला देवी और 24 वर्षीय बेटा प्रमोद कुमार शामिल हैं.घटना के बाद सभी घायल स्थानीय थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए मेदनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, डालटनगंज भेजा. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. घटना में कमला देवी का दाहिना हाथ टूट गया है.
घायल प्रमोद कुमार ने बताया कि विवादित जमीन उनकी है, लेकिन गांव के दबंग मुकिन्द्र प्रजापति, नंदू प्रजापति, शंभु प्रजापति और जनेश्वर प्रजापति जबरन उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके और उनके पिता के साथ मारपीट की. बचाव के लिए जब उनकी मां कमला देवी पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.