अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बोकारो जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रथ (एलईडी वैन) के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत चास नगर निगम, सेक्टर 4, बोकारो मॉल, सेक्टर 9, बेरमो, जैनामोड़, नयामोड़ और बोकारो स्टील सिटी के अन्य प्रमुख स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो क्लिप्स दिखाए गए, जिनमें हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग के फायदे समझाए गए. जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर ने जानकारी दी कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है.
उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है. यह न केवल वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि उनके परिवार के लिए भी सुरक्षा का प्रतीक है. उन्होंने सभी वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें. ज्ञातव्य है कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 31 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा. इस अवधि में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार और अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया जाएगा.