Friday, Mar 14 2025 | Time 09:15 Hrs(IST)
  • CBSE का होली स्पेशल गिफ्ट: 15 मार्च को नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम? चिंता न करें, मिलेगा ये शानदार मौका
  • होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, पूरे राज्य में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • Jharkhand Weather Update: होली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का अलर्ट!
झारखंड


बिना NOC के बने पीसीसी सड़क को नहर जीर्णोद्धार कार्य कर रही कंपनी ने उखाड़ फेंका

नगर पंचायत हुसैनाबाद ने जलसंसाधन विभाग के जमीन पर बिना एनओसी के कराया था पीसीसी सड़क निर्माण
बिना NOC के बने पीसीसी सड़क को नहर जीर्णोद्धार कार्य कर रही कंपनी ने उखाड़ फेंका

न्यूज़11 भारत


पलामू/डेस्क: इन दिनों नगर पंचायत हुसैनाबाद की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं. पहले से ही जीर्णोद्धार कार्य चल रहे मुख्य नहर के ऊपर नगर पंचायत ने पीसीसी सड़क बना दी, लेकिन जल संसाधन विभाग की ओर से नहर के जीर्णोद्धार कार्य के तहत उस सड़क को ही उखाड़कर मिट्टी डाल दी गई.

 

कैसे हुई ये बड़ी गलती?

दिसंबर 2024 में नगर पंचायत हुसैनाबाद ने 14 योजनाओं के लिए निविदा निकाली थी. इनमें 8वीं योजना के तहत मोहम्मदाबाद से डंपिंग साइट तक पीसीसी सड़क निर्माण के लिए ₹9,95,192 और 9वीं योजना के तहत डंपिंग साइट से मोहम्मदाबाद मुख्य सड़क तक पीसीसी सड़क निर्माण के लिए ₹9,93,400 का प्रावधान था.

 

लेकिन नगर पंचायत ने इन योजनाओं के स्थल का निरीक्षण नहीं किया, ना ही यह सुनिश्चित किया कि संबंधित भूमि निजी है या किसी अन्य विभाग के अधीन. इसी लापरवाही के कारण जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले उत्तर कोयल मुख्य नहर पर दोनों पीसीसी सड़कों का निर्माण कर दिया गया, जबकि वहां पहले से ही नहर का जीर्णोद्धार कार्य जारी था. परिणामस्वरूप, जीर्णोद्धार कार्य कर रही कंपनी ने हाल ही में बनी पीसीसी सड़क को उखाड़कर मिट्टी डाल दी.

 

क्या थी नगर पंचायत की चूक?

नगर पंचायत ने जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया था, जबकि नियमों के अनुसार किसी अन्य विभाग की भूमि का उपयोग बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद नगर पंचायत ने 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में सभी योजनाओं का शिलान्यास करा दिया, जिनमें से कई योजनाएं निजी या अन्य विभागों की भूमि पर प्रस्तावित थीं ऐसी बतायी जा रही है.

 

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने क्या कहा

इस पूरे मामले पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी टी.के. हंस ने सफाई देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग से एनओसी की प्रक्रिया की गई थी और नहर के जीर्णोद्धार का कार्य कर रही कंपनी को पीसीसी सड़क को उखाड़ने से पहले सूचित करना चाहिए था ताकि कोई समाधान निकाला जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि जनहित में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था क्योंकि पूर्व की सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी, जिससे कचरा ढोने वाले वाहन फंस जाते थे.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस स्थल पर पीसीसी सड़क बनी थी उस स्थल पर पूर्व में कोई सड़क निर्माण नही हुई थी. अब नगर पंचायत इस मुद्दे पर जल संसाधन विभाग के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रही है. लेकिन यह मामला नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई, जिससे जनता के पैसों की बर्बादी हुई, नियमानुसार तो पहले संबंधित विभाग से अनुमति (एनओसी) लेना चाहिए था लेकिन ऐसा नही हुआ. क्या इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, या यह भी अन्य विवादों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा? यह देखने वाली बात होगी.

 


 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: होली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का अलर्ट!
मार्च 14, 2025 | 14 Mar 2025 | 7:30 AM

राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह-सुबह हल्की ठंडक बनी हुई है, लेकिन मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते राजधानी में मौसम शुष्क रहेगा.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पटना के लिए वाया रांची चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी डिटेल्स
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 8:30 PM

ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 03253/07255/07256 पटना – चर्लपल्ली – पटना स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) का परिचालन होगा.

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, आधा दर्जन युवक-युवतियां हिरासत में
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:45 PM

ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का आदित्यपुर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस को गुरुवार देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है.

होली त्योहार से पूर्व आरपीएफ हटिया ने जब्त किया शराब
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:14 PM

रांची रेल मंडल में होली त्योहार के मद्देनजर सघन जांच जारी है. उसकी क्रम में ऑपरेशन सतर्क के तहत हटिया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 3 के पास एक लाल रंग का ट्रॉली बैग से कुल 38 बोतल व्हिस्की बरामद की गई. जब्त की गई शराब की कुल कीमत 12,500 रुपया है. सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, रांची को सौंप दिया जाएगा.

हरियाणा से नेशनल जीतकर रांची पहुंची झारखंड सीनियर महिला हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर हुए जोरदार स्वागत
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:06 PM

झारखंड की महिला खिलाड़ियों ने हॉकी में एकबार फिर अपना झंडा बुलंद किया है. इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में विगत चैंपियन हॉकी हरियाणा को हराकर खिताब अपने नाम पर किया.