न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर मंथन शुरू हो गया है. मंथन में 5 दिनों तक संवाद कार्यक्रम चलेगा. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कर रहे हैं. झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिवों के साथ परामर्श शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रभारी के राजू ने संवाद कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन जुलाई माह में होगा. अभी तमाम पदाधिकारी अपने पद पर कार्यरत रहेंगे. बैठक में प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कमला ठाकुर, डॉ प्रदीप बालमुचू, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीष पॉल मुंजनी, केदार पासवान और अन्य पूर्व सचिव मौजूद हैं.