झारखंडPosted at: फरवरी 12, 2025 फ्रीबीज पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने दी प्रतिक्रिया, कहा- केंद्र सरकार मुफ्त की योजना से करें परहेज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहरी क्षेत्रों में बेघर लोगों के आश्रय के अधिकार से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि लोग चुनाव के पहले फ्रीबाजी की घोषणा के कारण काम करना छोड़ देते है. ऐसे वह इसलिए करते है क्योंकि उन्हें मुफ्त राशन और पैसे मिलते है. सुप्रीम कोर्ट के इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मुफ्त की योजना से परहेज करना चाहिए. केंद्र सरकार करीब 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज देती है. वह और उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस टिप्पणी का सम्मान करते है. लेकिन कई वर्गों के असहाय लोगों को इसकी जरूरत होती है.