न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को पटरी से उतारने की एक गंभीर साजिश को समय पर नाकाम कर दिया गया है. रेलवे ट्रैक पर एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक रखे जाने की घटना सामने आई है, जिससे ट्रेन के पटरी से उतरने की कोशिश की गई.
8 सितंबर की रात 10:36 बजे रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक मिलने की सूचना मिली. अजमेर के सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच दो स्थानों पर रखे गए इन ब्लॉकों में से एक तो टूटकर गिर गया था और दूसरा एक किलोमीटर आगे साइड में पड़ा था. डीएफसीसी के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई और आरपीएफ ने मौके पर जाकर ट्रैक की जांच की.
सौभाग्यवश, ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए सुरक्षित आगे निकल गया. सीमेंट ब्लॉक से टकराने के कारण मालगाड़ी के इंजन को कुछ नुकसान पहुंचा है. आरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
यह घटना राजस्थान में एक महीने के भीतर तीसरी बार है जब ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की गई है. इससे पहले 23 अगस्त को पाली में और 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में इसी तरह की घटनाएं हुई थीं.
इस बीच, उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी एक ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम की गई है. कानपुर में कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रैक पर LPG सिलेंडर और अन्य विस्फोटक सामग्री रख दी थी. इस घटना में कालिंदी एक्सप्रेस को टकराकर दूर जा गिरा और बड़ी दुर्घटना टल गई.
यह भी पढ़े: झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू, कई अहम बदलाव
रेलवे और पुलिस की टीम लगातार इन घटनाओं की जांच कर रही है और साजिशकर्ताओं को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इन घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और इस पर उच्च स्तरीय जांच की जा रही है.