न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक श्रमिक दंपती की गोमूत्र के टैंक में दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना में दंपती का बेटा भी बेहोश हो गया, लेकिन लगभग एक घंटे बाद उसे होश आया.
घटना हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र के विकासनगर फेज-3 स्थित आदर्शनगर में हुई. यहां की गोशाला में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के भसूड़ा गांव के निवासी मटरू लाल (46) अपने परिवार के साथ काम करता था और रहता था. रविवार सुबह गोशाला मालिक ने गोमूत्र के टैंक को साफ करने के लिए सीवर टैंकर बुलवाया.
टैंक की सफाई के बाद मटरू लाल टैंक में बचे हुए गोमूत्र को साफ करने के लिए उतरा, लेकिन टैंक में मौजूद जहरीली गैस की वजह से वह बेहोश हो गया. मटरू लाल को बेहोश देख उसकी पत्नी रानी (45) उसे बाहर निकालने के लिए टैंक में उतरी, लेकिन वह भी बेहोश हो गई. इसके बाद उनके 13 वर्षीय बेटे संजय ने माता-पिता को देखकर उन्हें निकालने की कोशिश की और वह भी बेहोश हो गया.
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंपती के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया. गोशाला मालिक की ओर से मुआवजा देने से इनकार करने पर मृतकों के परिजनों ने हंगामा किया और शवों का दाहसंस्कार न करने की चेतावनी दी.