न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी फैयाज खान की जमानत याचिका पर आज पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई के दौरान पीएमएलए की विशेष अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार किया. कोर्ट ने फैयाज खान की ओर से दाखिल जमानत याचिका को खारिज कर दिया.
बता दें, मामले में फैयाज खान 14 अप्रैल 2023 से जेल में बंद है. वहीं कोर्ट में उन्होंने 7 फरवरी को जमानत याचिका दाखिल किया था. जमीन घोटाला के इसी मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल समेत कई आरोपी जेल में बंद है.