न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नये साल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड कैडर के 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सभी अधिकारी 2016 बैच के हैं. सभी अधिकारियों को 12 वेतनमान में पदोन्निति दी गई है. प्रमोशन पाने वाले आईपीएस अधिकारियों में अंजनी अंजन, अमित रेणु, ऋषभ कुमार झा, सौरभ, अजय कुमार सिन्हा, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, शंभु कुमार सिंह और मुकेश कुमार हैं. प्रमोशन मिलने के बाद ये अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड के पे लेवल-12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रमोट हो गए हैं. इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. सभी का प्रमोशन 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है.