न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को जमशेदपुर के हाईवे के एक होटल में झारखंड और बंगाल के 9 सांसदों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं पर चर्चा की. इस बीच रेल जीएम ने साफ कहा कि रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का काम रेलवे स्टेशनों पर किया जा रहा है. बैठक में रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम भी मौजूद थे.
यात्रियों की संख्या के हिसाब से होता है ट्रेनों का ठहराव रेल जीएम एके मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी स्टेशन पर ठहराव तब होता है जब वहां से यात्री बड़ी संख्या में ट्रेनों पर सवार होते हैं. पूर्व में कई ट्रेनों का ठहराव भी बंद कर दिया गया था, लेकिन अब अधिकांश ट्रेनों का ठहराव दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के ठहराव की हरी झंडी रेलवे बोर्ड से ही मिलती है. वे सिर्फ मांग को ही पहुंचा सकते है.
टाटानगर स्टेशन का विकास 319 करोड़ से होगा
रेल जीएम ने कहा कि टाटानगर स्टेशन का विकास 319 करोड़ रुपये से होने वाला है. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है. जीएम ने कहा कि आदित्यपुर स्टेशन पर अब प्लेटफार्मों की संख्या 5 हो गई है. यहां का काम 21 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी. प्लेटफार्मों की लंबाई भी 600 मीटर कर दिया गया है.
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रखी मांग
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत रांची डिवीजन में लंबे समय से रेल नीर प्लांट की मांग होते रही है के मुद्दे को उठाया. परंतु अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है,रांची में रेल नीर प्लांट की स्थापना कराई जाए. उन्होंने बैठक में पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक,रांची जलपाईगुड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस,हटिया मेंगलुरु स्पेशल ट्रेन,रांची जलपाईगुड़ी नई साप्ताहिक एक्सप्रेस की जल्द शुरुआत की मांग रखी .हटिया से सिकंदराबाद,रांची से माता वैष्णो देवी, कटरा नई स्पेशल सुपरफास्ट,हटिया से अहमदाबाद (वाया सिंगरौली, भोपाल, उज्जैन, रतलाम),रांची से नई दिल्ली (वाया बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा) के परिचालन की पहल हो इस इसकी भी मांग रखी.
यात्री सुविधा में विस्तार हेतु सुझाव
दीपक प्रकाश ने यात्री सुविधा में विस्तार हेतु के सुझाव दिए.दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची एवं अन्य जिन रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का कार्य व फूट ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है वहां रैंप बनाया जाय. ट्रेन सं. 18611 रांची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इस ट्रेन में 3A के 2 कोच और एक 2A का कोच अतिशीघ्र लगाकर चलाया जाए. साथ ही इस ट्रेन को शीघ्र ही एलएचबी कोच में परिवर्तित किया जाए जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. रांची से नई दिल्ली (रांची - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस)* प्रत्येक दिन चलाई जाय l कोंकण रेलवे की तर्ज पर रांची और टाटानगर से रो—रो रेल सेवा उत्तर भारत के शहरो तक चलाई जाए. टाटीसिलवे स्टेशन पर कोचिंग यार्ड की स्थापना की जाए.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ,खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ,पश्चिम सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू,प्रदीप वर्मा मुख्य आदि मौजूद थे.