प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: माले जिला सचिव कॉमरेड बिरजू राम के अगुवाई में माले का प्रतिनिधि मंडल बरवाडीह प्रखंड के लात पंचायत के ग्राम हरहे, टोंगारी, बरखेता, बेरे, करमडीह, गासेदाग और लात गावों का दौरा कर ग्रामीणों के जनसमस्याओ से रूबरू हुए. प्रतिनिधि मंडल में जिला कमिटी सदस्य सह पूर्ब प्रखंड सचिव डॉ राजेंद्र सिंह खरवार, डॉ रमेश कुमार सिंह, सुदामा राम शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने अपने भ्रमण कार्यक्रम में पाया कि लात पंचायत की मुख्य समस्या रोड की है और वह भी खास कर आजादी के 75वर्ष के बाद भी लात से लेकर लाभर नाका जहाँ मेन रोड मिलता है वहाँ तक अभी तक लगभग 10किलोमीटर तक रोड का घोर अभाव है. जिस रास्ते से लात के 13गांव की आबादी शामिल है.
दूसरी समस्या पंचायत की बिजली की है जहाँ गाँव के रोड किनारे बिजली की खम्भा तो है लेकिन गांव के लोगों को रोशनी नसीब नहीं हुआ है. आज भी लोग ढ़िबरी युग मे पूरा लात पंचायत जी रहा है. तीसरी समस्या पानी की है. पुरे पंचायत मे लगभग 100 जलमिनार का टावर खड़ा है लेकिन लूट का चरम रूप है लगभग 80 प्रतिशत जलमिनार लूट का भेट चढ़ गयाहै. क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि भी इसकी सुधी नहीं लिए ज़ब की इसी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य एवं प्रखण्ड प्रमुख आते है. मनरेगा योजना तो पहले ही लूट का भेंट चढ़ गया यह इलाका आज भी गरीबी और बदहाली का दंस झेल रहा है. माले की टीम ने जनता से साफ शब्दों मे कहा की अबुआ राज का मतलब गरीबों का राज होता है. भाकपा माले संघर्ष की पार्टी है आप तमाम गरीब लोग एक जुट होइए और संघर्ष के लिए इंकलाब का नारा बुलंद करें इन तमाम जन समस्याओ के लिए माले लड़ रही है और लड़ेगी.