Friday, Jan 10 2025 | Time 00:30 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


सड़क सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सड़क सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नितेश जायसवाल/न्यूज़11 भारत


हेरहंज/डेस्क: सड़क सुरक्षा एंव प्रदूषण नियंत्रण समिति हेरहंज-बालूमाथ के द्वारा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार के पास एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में तुबेद कोल माइंस से कोल परिवहन के विरुद्ध प्रभावित क्षेत्र बंद आह्वान, धरना एंव कोल वाहनों का चक्का जाम करने के सम्बंध में लिखा है. सड़क सुरक्षा एंव प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा लातेहार जिला अंतर्गत डीवीसी कम्पनी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयले का परिवहन जानी, नवादा, चिरु, बालूमाथ होते हुए कुसमाहि रेलवे साइडिंग तक किया जा रहा है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र के जनमानस पर बुरा असर पड़ रहा है. पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों व आम नागरिकों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. साथ हीं हाइवा वाहन के परिचालन से प्रभावित क्षेत्र के जंगलों को कोयले के डस्ट व धूलकण से प्रदूषित किया जा रहा है. जिससे वन, उपवन पर आश्रित परिवार के सामने आमदनी की भी समस्या उतपन्न हो रही है. इसलिए आवेदन के माध्यम से सूचित करते हुए निम्न मांगे रखी गई है. जिसमें मुख्य रूप से डीवीसी कम्पनी तुबेद कोल माइंस से कुसमाहि रेलवे कोल साइडिंग भाया जानी, पतरातू,नवादा, चिरु, बालूमाथ तक कोयले का परिवहन अविलम्ब बंद हो.

 

भूमि अर्जन, पुनर्वास और पुनरब्यवस्थापन में उचित प्रति कर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम के तहत विस्थापित प्रभावितों को सुविधा प्रदान की जाए. विस्थापितों, प्रभावितों को उच्च शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, रोजगार से आच्छादित किया जाए. डीवीसी कम्पनी कोल माइंस से प्रारम्भिक कोल परिवहन की तिथि से आज तक जो भी दुर्घटनाएं हुई है उनके आश्रितों, घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए.

 

 कोयले की परिवहन के लिए कम्पनी अपना निजी रास्ता बनाकर हीं परिवहन करें. उपरोक्त मांगों पर विचार करते हुए तत्काल 15 जनवरी तक कोल वाहनों का परिचालन इस मार्ग से रोका जाए अन्यथा बाध्य होकर हम सभी प्रभावित क्षेत्र की जनता 16 जनवरी 2025 से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. जिसमें 16 जनवरी और 17 जनवरी दो दिवसीय धरना अंचक कार्यालय हेरहंज में दिया जाएगा और 18 जनवरी को प्रभावित क्षेत्र में हाट बाजार बंद का आह्वान एंव 19 जनवरी से कोल वाहनों का चक्का जाम किया जाएगा. चक्का जाम के दौरान उतपन्न आवागमन की समस्या का जिम्मेवार डीवीसी प्रबंधन,जिला प्रशासन होगी. उपरोक्त मांगों का जनभावनाओं को देखते हुए मांगों की पूरा करने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की अपील की है.

 

सड़क सुरक्षा समिति के सचिव रंजीत जायसवाल ने बताया कि इस ज्ञापन के माध्यम से जिले के उपायुक्त महोदय लातेहार,अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, पुलिस अधीक्षक लातेहार, महाप्रबंधक डीवीसी तुबेद लातेहार, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम,प्रखंड सह अंचल कार्यालय हेरहंज व हेरहंज थाना प्रभारी के नाम पर भी ज्ञापन सौंपा गया है. वहीं  बताया कि 18 जनवरी को शाम 6 बजे नवादा बाजार टांड व बालूमाथ के शहीद चौक में मशाल जुलूस निकाला जाएगा.
अधिक खबरें
लातेहार SP ने किया बसिया पुलिस पिकेट का औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 9:31 PM

लातेहार पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस के पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को बालूमाथ बसिया साइ कृपा कैंपस स्थित पुलिस पीकेट का औचक निरीक्षण किये. इस दौरान एसपी कुमार गौरव ने पीकेट प्रभारी सहित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पीकेट के कार्य का समीक्षा किए.

लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष व चंदवा पश्चिमी जिला परिषद ने किया जिला परिषद मार्केट व बस पड़ाव का औचक निरीक्षण
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 9:21 PM

चंदवा में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व चंदवा पश्चिमी जिप सदस्य सरोज देवी ने ग इंदिरा गांधी चौक के समीप स्थित जिला परिषद मार्केट कंपलेक्स का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष और सदस्य के सामने कई खामियां व समस्याएं खुलकर सामने आयी, जिस पर समाधान व अग्रतर कार्रवाई को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्राचार करने की बात अध्यक्ष पूनम देवी ने कही. आगे बताया कि दुकानदारों ने निरीक्षण के क्रम में जो समस्याएं रखी है

बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आदेश के बाद भी नहीं हटा एंबुलेंस, छिपादोहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में लापरवाही
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:20 PM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशासनिक लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयवंत लकड़ा द्वारा 14 दिसंबर को जारी किए गए आदेश के बावजूद बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस अभी तक तैनात है, जिसे छिपादोहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाना था.

बरवाडीह थाना क्षेत्र के गढ़वाटांड़ में अज्ञात चोरों ने दोपहिया वाहन पर किया हाथ साफ
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:05 PM

बरवाडीह थाना क्षेत्र के गढ़वाटांड़ निवासी लक्ष्मण मिस्त्री (पिता - विष्णु मिस्त्री) के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर की चारदीवारी के अंदर घुसकर वहां खड़े दोपहिया वाहन T.V.S. XL Super (नंबर JH-19A/0686) को चोरी कर फरार हो गए.रोजाना की तरह जब सुबह लक्ष्मण मिस्त्री ने उठकर घर के बाहर देखा तो उनकी बाइक चारदीवारी के अंदर नहीं थी

बरवाडीह मुखिया ने 150 असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 10:19 AM

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बरवाडीह प्रखंड में जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक सराहनीय पहल की गई. बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज के निर्देश पर पंचायत की मुखिया कालो देवी ने पंचायत सचिवालय परिसर में 150 वृद्ध, असहाय, मजदूर और दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरित किया.