संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: भाकपा माले द्वारा मंगलवार को गावां प्रखण्ड में लगातार बढ़ रहे चोरी, अपराधी घटना को लेकर गावां ब्लॉक मोड़ से थाना गेट तक लाठी मार्च निकाला गया. प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व विधायक राजकुमार यादव कर रहे थे. इस दौरान पूरे गावां बाजार में पैदल भ्रमण करते हुए नारेबाजी की गई. इस दौरान केंद्र सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पूरे जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. लूट, हत्या, डकैती, बलात्कार और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. लेकिन पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नही कर पा रही है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि नेताओ को भी फ़ोन पर जान से मारने की धमकी देने लगे हैं. उन्होंने कहा कि माले नेता सकलदेव यादव को भी जान से मारने की धमकी मिली है. लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. कहा कि प्रखंड में लगातार अब वाहनों से आकर मोटर आदि की चोरी कर ले जा रहे हैं. जिसकी बानगी पिछले माह प्रखंड के कई पंचायतो में देखने को मिला है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को इसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आपराधिक घटनाओं में रोक लगाने की मांग की है. मौके पर अखलेश यादव, सकलदेव यादव, चन्दन यादव, कन्हाइ राम, कमलेश यादव, अशोक यादव, पिंटू कुमार, इंददेव यादव, अशोक मिस्त्री, रंजीत कुमार, रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, भुनेश्वर यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.