न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज (08.01.2025) को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने अपने कार्यालय कक्ष में मो0 अर्शी, भा०पु०से० (2012) को बैच लगा कर सम्मानित किया गया. ज्ञात हो कि गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड, राँची की अधिसूचना सं0-7278/सी0, दिनांक-31.12.2024 द्वारा मो0 अर्शी, भा०पु०से० को दिनांक-01.01.2025 के प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा के सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान-Level-13 of Pay Matrix में प्रोन्नति प्रदान किया गया है. इस अवसर पर अनुराग गुप्ता, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, सुमन गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण), झारखण्ड तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.