क्राइमPosted at: अक्तूबर 29, 2024 हजारीबाग में अहले सुबह अपराधियों ने रामनवमी समिती के पूर्व अध्यक्ष को मारी गोली
बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, मामला जमीन कारोबार का
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग /डेस्क: बाइक सवार दो अपराधियों ने मंगलवार की सुबह हजारीबाग महारामनवमी समिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव को गोली मार दी. घटना उनके आवास के समीप अंजाम दिया गया. उन्हें तीन गोलियां लगी है. एक गोली पेट में जबकि दो गोली पीठ में मारी गई हैं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकलने में कामयाब रहे. घटना के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे एसपी हजारीबाग ने बताया कि घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि मामला जमीन कारोबार से जुड़ा हैं घायल कुछ माह पहले ही जेल से बाहर आया है. इसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है. सभी थाने की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.