मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: नववर्ष के अवसर पर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खण्डोली डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपने परिवार बच्चों व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने घूमने आ रहे हैं और इंजॉय कर रहे हैं. इस नववर्ष पर चोरों की, पॉकेटमारो की चांदी हो गई है. अत्यधिक भीड़ होने की वजह कई सैलानियों की पॉकेट से पैसा मरा गया, एक महिला का महंगा मोबाईल, कई लोगों का पर्श चोरों ने चोरी कर हाँथ साफ कर लिया. पीड़ित सैलानी काफी परेशान नजर आयें.
हालांकि इस चोरी की घटना होने से बेंगाबाद पुलिस भी चौँकस थी और चोरी करते एक लड़की को पकड़ा और पूछताछ किया, जिन्होंने अपना जुर्म कबुला और पैसा वापस कर दिया. न्यूज 11 भारत भी अपील करती है आप सभी सैलानी जहाँ भी जाएं अपनी समानों की रक्षा स्वंय करें. लापरवाही न बरतें नहीं तो चोर, पॉकेटमार आपकी भी जेब ढीला कर सकता है.