न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के बाद जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की जांच तेज कर दी गई है. मामले में सीआईडी ने दो मामले दर्ज किए गए है. रातु थाने में दर्ज केस को सीआईडी ने टेकओवर किया गया तो वही दूसरा मामला जेएसएससी की शिकायत पर झारखंड सीआईडी में दर्ज हुआ है. वही मामले में साक्ष्य संकलन को लेकर विज्ञापन और लोगो से अपील भी की जा रही है.
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों की जांच अब तेज हो चली है. डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर एसआईटी गठित की गई है. डीजीपी के द्वारा गठित एसआईटी में सीआईडी डीआईजी संध्या रानी मेहता, सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी, रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, रांची के मुख्यालय 1 डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सीआईडी में प्रतिनियुक्त डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है. सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों को लेकर सीआईडी ने आमलोगों और परीक्षार्थियों से सबूत मांगे हैं.
उन्होनें आगे ने बताया कि राज्य में विज्ञापन के जरिए आमलोगों तक सूचना पहुंचायी गई है कि किसी भी व्यक्ति के बाद पेपर लीक से जुड़ा कोई साक्ष्य हो तो इसे सीआईडी को उपलब्ध कराएं. ताकि मामले की बारीकींस जांच हो सके.
बता दें कि रातु थाने में अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज कराए गए मामले में जहां पेपर लीक से संबंधित शिकायत किया गया था, तो वही उसके साथ ही जेएसएससी के द्वारा सीआईडी में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि 21 और 22 सितंबर को सीजीएल की परीक्षा आयोजित की गई थी.
परीक्षा पूरी तरह कदाचार और पेपर लीक से मुक्त थी, लेकिन परीक्षा आयोजित होने के बाद कई लोगों ने जानबुझ कर फर्जी वीडियो और तस्वीरें वायरल की और सभी को गुमराह किया गया था.