अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू के पोस्ट मास्टर द्वारा योगदान दिए जाने के कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी आधिकारिक ID नहीं बन पाई है. इस कारण से स्थानीय डाकघर में कार्य बाधित हो रहा है और ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस गंभीर स्थिति को लेकर पूर्व मुखिया रमेश कुमार मुंडा ने SSPOS रांची को एक ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने ID निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा कि इससे न केवल पोस्ट ऑफिस का कार्य प्रभावित हो रहा है बल्कि ग्राहकों को आवश्यक सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
स्थानीय ग्राहकों का कहना है कि डाकघर में बीते कई दिनों से लंबी कतारें लग रही हैं, लेकिन जरूरी काम पूरे नहीं हो पा रहे हैं. गर्मी के मौसम में डाकघर में कोई ठंडी या आरामदायक व्यवस्था भी नहीं है, जिससे बुजुर्ग और महिलाएं अधिक परेशान हैं.
ग्राहकों ने यह भी बताया कि IPO (इंडियन पोस्टल ऑर्डर) की उपलब्धता न होने के कारण उन्हें मजबूरी में रांची जाकर कार्य करवाना पड़ रहा है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है. ग्रामीणों और ग्राहकों ने SSPOS कार्यालय से मांग की है कि जल्द से जल्द पोस्ट मास्टर की ID बनाई जाए, ताकि डाकघर की सामान्य सेवाएं पुनः बहाल हो सकें.