न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जापान एयरलाइंस (JAL) पर बुधवार को एक गंभीर साइबर अटैक हुआ, जिसके बाद एयरलाइंस ने अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया हैं. इसके अलावा टिकटों की बिक्री भी फिलहाल रोक दी गई हैं. इस अज्ञात साइबर हमले के कारण एयरलाइंस के सिस्टम में गड़बड़ियां आ गई, जिससे लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
साइबर हमले के कारण उड़ानें प्रभावित
एयरलाइंस ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो पोस्ट कर इस अटैक की जानकारी दी. पहले पोस्ट में कंपनी ने बताया कि सुबह 7:24 बजे जापान एयरलाइंस के इंटरनल और एक्सटर्नल नेटवर्क इक्विपमेंट्स पर साइबर हमला हुआ. इसके चलते सिस्टम में खामी आ गई और इसका असर उड़ानों के परिचालन पर पड़ने की संभावना जताई गयी. एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की कि वह स्थिति की पुष्टि होने ताल यात्रा की योजना पर पुनर्विचार करें.
दूसरे पोस्ट में एयरलाइन ने कहा कि समस्या के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की प्रस्थान अब रोक दी गई हैं. इसके साथ ही टिकटों की बिक्री भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई. कंपनी ने अपने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया और स्थिति की सुधार के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. एयरलाइन ने यह भी वादा किया कि वे जल्दी ही अगले अपडेट देंगे और 10 बजे तक नेटवर्क उपकरण की खराबी पर और जानकारी साझा करेंगे.