न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा नगर क्षेत्र अंतर्गत प्रिंस चौक, कुंज नगर, राम-जानकी मंदिर, नीचे बाजार, गुलजार गली एवं केला घाघ रोड़ में स्थापित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के लोगों को पंडाल प्रबंधन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए. विशेष रूप से सभी पंडालों में CCTV कैमरे का अधिष्ठापन, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था के साथ-साथ पूजा पंडालों के सेफ्टी मेजर के संबंध में निर्देश दिए गए. उन्होंने आग से बचाव हेतु पूजा पंडालों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली. तथा अष्टमी, नवमी और विजयदशमी मेला के दिन आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली. श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार, विद्युत व्यवस्था, मेला स्थल पर कमेटी के वॉलिंटियर की तैनाती के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा उपायुक्त ने पूजा कमेटी के सदस्यों को कई निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस बल मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं का हर संभव सहयोग करेंगे ताकि वे खुशनुमा माहौल में मेला का आनंद ले सकें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी, फोटो शेयर या पोस्ट करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. पूजा कमेटियों को निर्देश दिया कि वे पूजा अर्चना के लिए आने वाली महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग लाइन बनाएंगे. किसी भी शिकायत पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खालखो, सदर अंचल अधिकारी मो० इम्तियाज अहमद, नगर परिषद प्रशासन पदाधिकारी समीर सहित थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.