Friday, Apr 18 2025 | Time 01:45 Hrs(IST)
झारखंड


ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश

ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश

न्यूज11 भारत


सिमडेगा/डेस्कः- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण, बिरसा सिंचाई कुप संवर्धन योजना, वर्क कंपलीशन, जीएसटी रॉयल्टी एंड डीएमएफटी, बिरसा हरित ग्राम योजना, आंगनबाड़ी निर्माण केंद्र, वीर शहीद फोटो हो खेल विकास, सोशल ऑडिट, आधार बेस पेमेंट सिस्टम, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, एरिया ऑफिसर एप, जिओ मनरेगा, पशुधन विकास योजना के तहत गाय शेड निर्माण, मिट्टी मोर्रम रोड, लेब्रर बजट वर्क प्लान 2025-26, वार्षिक एक्शन प्लान -2025-26,   7- रजिस्टर, योजना बोर्ड का अधिष्ठापन आदि की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. 

 

मानव दिवस सृजन के दौरान उपायुक्त ने लंबित सभी डाटा का एंट्री 2 दिन के अंदर करने का निर्देश दिया. इसके अलावे सभी योजनाओं से संबंधित लंबित डाटा की भी पोर्टल पर एंट्री शत-प्रतिशत करने की बात कहीं. उपायुक्त ने अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में समय से ई- मास्टर रोल निकलाने करने का निर्देश दिया. जीएसटी रॉयल्टी और डीएमएफटी में शत प्रतिशत भेणडर रॉयल्टी राशि जामा कराने की बात कहीं. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत लंबित खुदाई कार्यों को प्रारंभ करने की बात कही. खुदाई कार्य पूर्ण हो गया है उसे पत्थर की पटाई करते हुए योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिए. आंगनबाड़ी निर्माण कार्य की समीक्षा कर मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कुल 35 आंगनबाड़ी केंद्रों को MIS में ओंगोइंग करने करें. उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास  योजना के अंतर्गत गाय से आच्छादित लाभुक को यथाशीघ्र गाय शेड की स्वीकृति देने की बात कहीं. योजना बोर्ड अधिष्ठापन की समीक्षा कर सभी प्रखंडों में क्रियान्वित सभी योजनाओं बोर्ड का अधिष्ठापन शत् प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे. सभी क्रियान्वित योजना में योजना बोर्ड लगा रहे. इसके अलावा उपयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण 2.0 की सर्वे कार्य की समीक्षा किया. जिसमें बताया गया कि सभी प्रखंड सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है. उन्होंने पुनः प्रत्येक पंचायत में छुटे हुए हाउस होल्ड की सर्वे कर रिपोर्ट करेंगे. जिले में कोई भी बेघर एवं ज़रूरतमंद व्यक्ति आवास योजना से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित करें. पंचायत वार पुनः इसकी जांच कर लेंगे. साथ ही उन्होंने अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (2023-24) की समीक्षा की. उपायुक्त ने 150 दिन से ऊपर लंबित आवास निर्माण कार्य की प्रॉपर रूप से फ्लोप कर सभी आवास निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराएंगे. लाभुक से समन्वय स्थापित करें कि कहीं आवास योजना की राशि दूसरे कार्यों में तो खर्च नहीं की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने मिट्टी मोर्रम पथ निर्माण करने, लेब्रर बजट वर्क प्लान 2025-26 तैयार करने, सभी प्रखंड एवं पंचायत में पूर्ण रूप से 7-रजिस्टर की संधारित करने से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

 

बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, निदेशक डीआरडीएस -सह- एलआरडीसी अरुणा कुमारी, परियोजना पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, जेईई, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं ग्रामीण विकास विभाग कर्मी गण उपस्थित थे.

 

 

 

 
अधिक खबरें
सीपी सिंह जैसे लोग झारखंड के अमन चैन के लिए खतरा: इरफान अंसारी
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 10:16 PM

राज्य सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी जी ने रांची से भाजपा के विधायक सीपी सिंह पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीपी सिंह बुजुर्ग व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें सामान्य शिष्टाचार और भाषा का ज्ञान नहीं है. उनको हर मुसलमान कसाई नजर आता है. सीपी सिंह जैसे लोगों को मैं झारखंड के अमनचैन और सुख-शांति के लिए खतरा मानता हूं.

राज्य में भयमुक्त माहौल के लिए विधि-व्यवस्था की नये सिरे से समीक्षा की जाए: चैंबर
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 9:48 PM

प्रदेश में हर एक नियमित अंतराल पर डकैती, छिनतई और हत्याकांड जैसी घटित घटनाओं की रोकथाम नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने माननीय मुख्यमंत्री और डीजीपी से सख्त कार्रवाई की अपील की. कहा गया कि किसी भी राज्य की राजधानी उसके विकास का पैमाना तय करती है किंतु प्रदेश की राजधानी में अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण लोग भयभीत हैं.

बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे शगुन बैंक्वेट हॉल को किया गया सील
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 9:41 PM

रांची नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल के द्वारा निगम से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. गुरुवार को अपर प्रशासक के कोर्ट में पारित निर्देश के आलोक में बाज़ार शाखा की गठित टीम के द्वारा वार्ड संख्या 53, हटिया में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे शगुन बैंक्वेट हॉल को सील किया गया. बता दें कि पूर्व में शगुन बैंक्वेट हॉल के संचालक को कई बार नोटिस किया गया. नोटिस में दिए नियत समय बीत जाने के बाद भी शगुन बैंक्वेट हॉल द्वारा अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं किया गया है. जिसके बाद शगुन बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया गया. ये कार्रवाई झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 466 के तहत किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को JMM का केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दी बधाई
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 9:25 PM

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झामुमो का केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दी हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि ये झारखंड को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने वाला नेतृत्व है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विदेश दौरा झारखंड में नए निवेश और विकास के द्वार खोलेगा. नई नीति और विज़न के साथ राज्य आगे बढ़ेगा. उनकी सोच ने ही आज हर कोने में फ्लाईओवर की सौगात दी है, जिससे जनता खुश है.

झारखंड को शरिया कानून से नहीं संविधान से चलाएं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 7:20 PM

आज रांची ग्रामीण और महानगर भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में जोरदार प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, निवर्तमान अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल,उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,आरती कुजूर,जिलाध्यक्ष वरुण साहू,विनय महतो सहित पार्टी के प्रदेश जिला के पदाधिकारीगण ने किया.