झारखंडPosted at: मार्च 29, 2025 अवैध कोयला चोरी के खिलाफ करवाई कर रहे BDO और CO पर जानलेवा हमला, तस्करों ने की पत्थरबाजी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लातेहार में अवैध कोयला चोरी के के खिलाफ कार्रवाई करने गई प्रशासन की टीम के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में कोयला चोरों ने BDO और CO ने पत्थरबाजी की है. ऐसे में BDO और CO ने ने खुद पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी है. बता दें कि बालूमाथ BDO सोना उरांव और CO विजय कुमार पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पत्थर से हमला किया गया. ऐसा माना जा रहा है कि उस जगह 12 से 15 हाइवा अवैध कोयला जमा किया गया था. उस कोयले को JCB और ट्रैक्टर की मदद से लोड किया जा रहा था और उसे बाहर भेजा जा रहा था. ऐसे में जब BDO और CO ने कोयला ताकारों को पकड़ा तो उनके ऊपर हमला कर दिया गया.