न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक की बैठक में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री फेस घोषित कर दिया गया है. महागठबंधन की बैठक गुरुवार को RJD कार्यालय में बंद कमरे में हुई. इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. ये बैठक बंद कमरे में करीब तीन घंटे तक चली. आरजेडी समेत कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीआई (एम) और वीआईपी के प्रतिनिधि शामिल हुए.
बिहार महागठबंधन की बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के हालात पर आज महागठबंधन की पहली बैठक हुई. हमने गरीबी, बेरोजगारी और पलायन से जुड़े मामलों पर चर्चा की. हमने गरीबी, बेरोजगारी और पलायन से जुड़े मामलों पर चर्चा की. बिहार के लोगों में पिछले 20 सालों से सत्ता में रही सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है. अपराध, बेरोजगारी और मजदूरों के पलायन में बिहार नंबर वन है. राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पीएम मोदी और गृह मंत्री बिहार आते रहते हैं और उन्हें जवाब देना चाहिए कि बिहार में क्या हो रहा है. बिहार में असली डबल इंजन है- अपराध और भ्रष्टाचार.