झारखंडPosted at: मार्च 25, 2025 सगे भाई की हत्या करने के मामले में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी दीपक उरांव साक्ष्य के अभाव में बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सगे भाई की हत्या करने के मामले में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी दीपक उरांव साक्ष्य के अभाव में बरी हुए हैं. अपर न्याययुक्त विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट ने उन्हें बरी किया. बता दें कि हत्या की घटना 24 अक्टूबर 2022 को इटकी थाना क्षेत्र के रानीखटंगा गांव की है. घटना को लेकर मृतक और आरोपी दोनों के पिता बिरसा उरांव के फर्द बयान पर इटकी थाना में कांड संख्या 95/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
प्राथमिकी में कहा गया था कि 24 अक्टूबर 2022 को सुमित उरांव खाना खाकर रात 10 बजे घर से निकला था. 25 अक्टूबर 2022 को करीब 2 बजे घर में होहल्ला होने लगा. पिता बिरसा उरांव ने देखा कि छोटे बेटा दीपक उरांव के कपड़े और हाथ में खून लगा था. पूछने पर उन्होंने ने बताया कि सुमित की हत्या कर दी है. ऐसा क्यों किया पूछने पर उसने बताया कि रोज-रोज की लड़ाई झगड़ा से तंग आकर उसने ऐसा किया. यह कहकर वह भाग गया. जिसके बाद परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा सुमित उरांव खून से लतपत जमीन पर मृत पड़ा है.