झारखंडPosted at: दिसम्बर 24, 2024 MARANG BURU FOUNDATION के प्रतिनिधिमंडल ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मारांग बुरू संस्थान (MARANG BURU FOUNDATION) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मारांग बुरु, पंचायत-मधुबन, प्रखण्ड-पीरटांड़, जिला- गिरीडीह में मनाए जाने वाले मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आदिवासी संस्कृति के अनुरूप आयोजित मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व की विशेषताओं से अवगत कराया.